Header Ads Widget

खेतासराय में गूंजी परंपरा की आवाज़, लोकगीतों ने बांधा समां

खेतासराय में गूंजी परंपरा की आवाज़, लोकगीतों ने बांधा समां

अतिथियों ने किया सम्मान, छात्राओं ने सीखी लोक-संस्कृति की धरोहर
रिपोर्ट - मोहम्मद अरशद

खेतासराय (जौनपुर)। वासुदेव तपेश्वरी गर्ल्स इंटर कॉलेज, भारती विद्यापीठ में मंगलवार को जौनपुर चैप्टर प्रस्तुत-लोक स्वर साधिका शीर्षक से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पद्मश्री सम्मानित लोकगायिका उर्मिला श्रीवास्तव ने पारंपरिक लोकगीतों की मनभावन प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। उनकी लोकधुनों पर सभा स्थल देर तक तालियों से गूंजता रहा।

विद्यालय के संरक्षक अनिल कुमार उपाध्याय ने उन्हें पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अनिल शुक्ला (सहकारी इंटर कॉलेज मेहरावा), मधुरानी शुक्ला, शांभवी पांडेय, कुसुम सिंह (जय मां अम्बे गैस एजेंसी), ब्रह्मकुमारी आश्रम खेतासराय की संचालिका रूही दीदी व रुचि दीदी, लल्लू सिंह (बड़नपुर), प्यारे मोहन श्रीवास्तव, जगदम्बा पांडेय सहित बड़ी संख्या में महिलाएँ व अभिभावक उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सुनीता मिश्रा, प्राचार्य विनय कुमार सिंह सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार ने पद्मश्री लोकगायिका के प्रति आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ