रील्स के जुनून में घर से भागा किशोर, मुंबई पहुंचने से पहले जीआरपी ने पकड़ा
यूट्यूबर बनने निकला था 13 वर्षीय प्रिंस, शाहगंज स्टेशन पर सकुशल बरामद
परिजनों को सौंपा गया, पुलिस की तत्परता की लोगों ने की सराहना
रिपोर्ट:नौशाद मंसूरी✍️
शाहगंज (जौनपुर)। सोशल मीडिया की चमक और रील्स बनाने का अब बच्चों पर भी हावी होता जा रहा है। इसी के चलते बलिया के एक 13 वर्षीय किशोर ने यूट्यूबर बनने का सपना लेकर घर से मुंबई की राह पकड़ ली, लेकिन समय रहते रेलवे पुलिस की सतर्कता से उसकी जिंदगी की दिशा बदल गई।
मिली जानकारी के अनुसार, बलिया जनपद के ग्राम एकल, थाना तड़वां निवासी प्रिंस चौहान पुत्र शेषनाथ चौहान मंगलवार शाम घर से बिना बताए निकल गया। परिजनों को लगा वह कहीं आसपास होगा, लेकिन देर रात तक न लौटने पर चिंता बढ़ी। खोजबीन के बावजूद जब कुछ पता नहीं चला, तो परिवार ने रेलवे पुलिस को सूचना दी।
उधर, गरीब नवाज़ एक्सप्रेस ट्रेन जब रात करीब 11 बजे शाहगंज जंक्शन पहुंची, तो चौकी प्रभारी अश्विनी कुमार पटेल के नेतृत्व में जीआरपी टीम ने तत्परता दिखाते हुए किशोर को सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह “रील्स बनाकर यूट्यूबर बनने” के लिए मुंबई जा रहा था।
बुधवार को जीआरपी ने आवश्यक कार्रवाई के बाद किशोर को हिदायत देते हुए उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस की इस मानवीय पहल और तत्परता की लोगों ने खुलकर सराहना की।
0 टिप्पणियाँ