सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में नही है एआरवी सिरिंज,जिला अस्पताल में भी अभाव
एंटी रैबीज़ इंजेक्शन लगवाने वाले दर्जनों निराश होकर लौटे
रिपोर्ट:नौशाद मंसूरी✍️
शाहगंज(जौनपुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर बीते दिनों कुत्ते के काटने पर अपने अभिभावकों संग पहुंचे एक किशोर को सिरिंज के अभाव में कथित रूप से एंटी रैबीज का इंजेक्शन नही लग पाया था।
जिसपर सीएचसी के अधीक्षक डॉक्टर रफीक फारूकी ने चीफ फार्मासिस्ट से स्पष्टीकरण मांगा था।
सोमवार को चीफ फार्मासिस्ट जेपी पाण्डेय ने अधीक्षक को स्पष्टीकरण देते हुए अवगत कराया की बीते दिनों जो मामला प्रकाश में आया है उस दिन अस्पताल में सिरिंज उपलब्ध नही था।जिस पर जिला अस्पताल के औषधि भण्डार के चीफ फार्मासिस्ट शैलेन्द्र यादव से भी दूरभाष पर बात हुई थी।।
जेपी पाण्डेय ने आगे कहा की आज सोमवार को भी उक्त सिरिंज नही है।
फिलहाल सोमवार को भी सिरिंज अस्पताल में उपलब्ध नही था।और एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने वाले दर्जनों जरूरतमंदों निराश होकर वापस लौटना पड़ा।
इस सम्बंध में सीएमओ डॉक्टर लक्ष्मी सिंह ने बताया की मामला संज्ञान में स्टॉक न होने के कारण ऐसा कभी कभी हो जाता है।मगर अब ऐसी समस्या नही है।सामुदायिक स्वास्थ केंद्र शाहगंज में अब पर्याप्त मात्रा में सिरिंज उपलब्ध है।
0 टिप्पणियाँ