Header Ads Widget

माँ काली का भव्य श्रृंगार एवं महाप्रसाद भंडारा सम्पन्न

माँ काली का भव्य श्रृंगार एवं महाप्रसाद भंडारा सम्पन्न
✍️रिपोर्ट : मोहम्मद असलम खान

केराकत, जौनपुर। क्षेत्र के ग्राम चौकियाँ जयगोपालगंज स्थित माँ काली मंदिर परिसर में गुरुवार देर शाम श्रद्धा और भक्ति भाव से भव्य श्रृंगार एवं महा भंडारा का आयोजन सम्पन्न हुआ। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों के आगमन का सिलसिला शुरू हो गया था। पूरे दिन क्षेत्र में धार्मिक माहौल व्याप्त रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर में चल रहे अखण्ड रामचरित मानस पाठ के पूर्णाहुति समारोह से हुई। भक्तों ने मानस पाठ की कल्याणकारी चौपाइयों और मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्ज्वलन कर माता के दर्शन-पूजन किए। इसके उपरान्त माता काली का शृंगार अत्यंत वैभवशाली रूप में किया गया। मंदिर परिसर को फूलों, रंगीन झालरों और प्रकाश सज्जा से आकर्षक रूप से अलंकृत किया गया था।

शाम होते ही भक्तों की भारी भीड़ श्रृंगार दर्शन हेतु उमड़ पड़ी। कार्यक्रम के दौरान आयोजित सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध लोकगीत एवं भजन गायक स्वतंत्र यादव ‘सरगम’, संतोष शर्मा ‘मधुर’, प्रियंका पाण्डेय, पारुल नन्दा, नेहा सिंह और निष्ठा ने अपने भक्तिमय गीतों से पूरा परिसर भगवामय कर दिया। कलाकारों की प्रस्तुति पर उपस्थित श्रद्धालु जमकर झूमते रहे और जयकारों से वातावरण गूंज उठा।

इसके उपरांत देर रात तक चलने वाले महाभंडारे में क्षेत्र तथा आसपास के गांवों से आए हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे के दौरान व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए स्थानीय युवा समिति और ग्रामवासियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ग्राम समाज, मंदिर कमेटी एवं आयोजकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी श्रद्धालुओं, कलाकारों और स्वयंसेवकों के प्रति आभार व्यक्त किया। माँ काली का यह वार्षिक आयोजन इस बार भी भक्तों की अनुपम आस्था और उत्साह के बीच सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ