बेंगलुरु का युवक मुंबई में लापता
मुंबई – अपने पिता को मुंबई से उत्तर प्रदेश भेजने के लिए बेंगलुरु से आया एक युवक पिछले 10 दिनों से कुर्ला स्थित लोकमान्य तिलक टर्मिनस से लापता है। काफी खोजबीन के बाद आखिरकार उसके परिजनों ने तिलक टर्मिनस रेलवे पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। युवक का नाम ओकेश पासवान है। अब तक उसका कोई सुराग नहीं लगने से परिजन परेशान हैं। इस बीच, उसके मामा ब्रिजेश पासवान ने बातचीत में उसके अपहरण की आशंका जताई है।
बेंगलुरु का एक युवक मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से लापता होने के कारण यह स्टेशन एक बार फिर चर्चा में आ गया है। पिछले कुछ वर्षों से यहां यात्रियों और उनके परिजनों से लूटपाट की घटनाएं सामने आती रही हैं। वहीं, कुछ वर्ष पहले एक ऑटो चालक द्वारा एक युवती को ऑटो में बैठाकर कांजूरमार्ग ले जाकर उसके साथ अत्याचार करने और बाद में पेट्रोल डालकर जला देने की घटना भी हुई थी। इन घटनाओं के चलते इस युवक के लापता होने के पीछे किसी गंभीर वारदात की आशंका जताई जा रही है, जिससे उसके माता-पिता भयभीत हैं।
बताया गया है कि यह युवक अपने पिता को गांव जाते समय विदा करने के लिए बेंगलुरु से मुंबई आया था। लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर गोदान एक्सप्रेस में चढ़ने के बाद ओकेश अचानक लापता हो गया। यह घटना 7 दिसंबर की है और अब तक उसका कोई पता नहीं चला है, ऐसा उसके मामा ब्रिजेश पासवान ने बताया।
परिजनों के अनुसार, ओकेश पासवान अपने पिता दीनानाथ पासवान के साथ गोदान एक्सप्रेस में सवार हुआ था। ट्रेन में चढ़ने के कुछ ही समय बाद उसका संपर्क टूट गया और वह अचानक गायब हो गया।
इस बीच, परिवार का कहना है कि ओकेश 7 दिसंबर से लापता है। उसका मोबाइल फोन भी बंद/खराब है, जिससे उसकी तलाश और मुश्किल हो गई है। परिवार पुलिस और अधिकारियों से मदद की गुहार लगा रहा है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में तिलक टर्मिनस रेलवे पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जब्बार तांबोली से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।
0 टिप्पणियाँ