वक्फ बिल को मुस्लिम समाज के हित में करार देते हुए बोले मौलाना फैसल, यह दस्तावेज़ी सुधारों की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
इदारा महादुल कुरान नजीराबाद के मोहतमिम ने कहा—वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा, पारदर्शिता और जिम्मेदाराना प्रबंधन सुनिश्चित करेगा नया बिल
रिपोर्ट; नौशाद मंसूरी✍️
शाहगंज(जौनपुर)। मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में इदारा महादुल कुरान नजीराबाद के मोहतमिम मौलाना फैसल ने वक्फ बिल के समर्थन में एक महत्वपूर्ण बयान देते हुए कहा कि प्रस्तावित संशोधन वक्फ संपत्तियों की पारदर्शी सुरक्षा और बेहतर प्रबंधन के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि लंबे समय से वक्फ से जुड़ी व्यवस्थाओं में सुधार की मांग होती रही है, और यह बिल उस दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है।
मौलाना फैसल ने स्पष्ट किया कि वक्फ संपत्तियों की हिफ़ाज़त और उनके सही इस्तेमाल के लिए मजबूत कानूनी ढांचा जरूरी है। “यह बिल विवादों को कम करेगा, जवाबदेही बढ़ाएगा और उन संस्थानों को सशक्त बनाएगा जिनके दम पर हमारी सामाजिक, धार्मिक व शैक्षणिक सेवाएं चलती हैं,” उन्होंने कहा।
उन्होंने समाज से अपील की कि बिल को राजनीतिक नजर से न देखा जाए बल्कि इसे वक्फ संस्थानों के हित और आने वाली पीढ़ियों की भलाई के संदर्भ में समझा जाए। मौलाना फैसल का कहना था कि सुधारों से संस्थागत संचालन में स्पष्टता बढ़ेगी और बेनामी या विवादित मामलों पर रोक लगेगी।
मौलाना फैसल के इस समर्थन को स्थानीय धार्मिक व सामाजिक हलकों में गंभीरता से लिया जा रहा है, और संभावित रूप से यह बहस को नई दिशा दे सकता है।
शोसल मीडिया के भ्रामक खबरों से बचाव की अपील
मौलाना फैसल ने आगे मुस्लिम युवकों से अपील करते हुए कहा की युवा शोसल मीडिया के पर चल रहे कैम्पेन और भ्रामक खबरों से सावधान रहें ।ये एक योजनाबद्ध तरीके से चलाया जा रहा है।जिसमे मुस्लिम युवकों को गुमराह और उकसाने का काम किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ