Header Ads Widget

निजमापुर तिराहे पर पुलिस बूथ शुरू, अब नहीं भटकेंगे फरियादी

निजमापुर तिराहे पर पुलिस बूथ शुरू, अब नहीं भटकेंगे फरियादी

सीओ अजीत सिंह चौहान बोले, तत्काल कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्था होगी सुदृढ़
रिपोर्ट - नौशाद मंसूरी✍️

शाहगंज (जौनपुर)। कस्बे के व्यस्तम निजमापुर तिराहे पर मंगलवार को पुलिस बूथ का शुभारंभ कर दिया गया। क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने फीता काटकर पुलिस बूथ को जनता को समर्पित किया। बूथ के शुरू होने से अब क्षेत्रवासियों को समय पर सहायता मिलेगी और पुलिस की कार्यवाही व अधिक त्वरित हो सकेगी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीओ अजीत सिंह चौहान ने कहा कि इस तिराहे पर पुलिस बूथ की मांग लंबे समय से हो रही थी। उन्होंने कहा कि बूथ बनने से इलाके में पुलिस की सक्रियता बढ़ेगी, जिससे असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगेगा और लोगों को न्याय के लिए थाने के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक शाहगंज किरण कुमार सिंह, चौकी प्रभारी राम विचार प्रजापति, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र प्रजापति, कांस्टेबल राकेश यादव, वसीम अख्तर, कृपानंद प्रजापति, मनीष कुमार और वाकिब मौजूद रहे। इसके अलावा क्षेत्र पंचायत सदस्य सोधी, ग्राम प्रधान दिलीप बिंद, मोहम्मद शाहनवाज़ सहित ग्रामीणों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ