Header Ads Widget

नगर पंचायत केराकत में समय से खुला कार्यालय, 9:45 बजे दिखी सक्रियता

नगर पंचायत केराकत में समय से खुला कार्यालय, 9:45 बजे दिखी सक्रियता

पत्रकारों के निरीक्षण में कर्मचारी मिले कार्यरत
रिपोर्ट : मोहम्मद असलम खान

केराकत (जौनपुर)।  नगर पंचायत केराकत कार्यालय में शुक्रवार सुबह 9:45 बजे कार्य व्यवस्था संतोषजनक दिखाई दी। पत्रकार दीपनरायन सिंह,मोहम्मद असलम खाॅंन, पंकज सिंह, आदि पत्रकारों द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान कार्यालय खुला मिला और कर्मचारी सरकारी कार्यों के निष्पादन में जुटे हुए नजर आए।
लिपिक व कंप्यूटर ऑपरेटर समय से उपस्थित, कामकाज सुचारु
निरीक्षण के समय नगर पंचायत के लिपिक अजय कुमार निषाद तथा कंप्यूटर ऑपरेटर अमित कुमार साहनी अपने-अपने कक्ष में बैठकर नियमित सरकारी कार्य करते पाए गए। इसके साथ ही अन्य कुछ कर्मचारी भी कार्यालय में मौजूद रहे और कार्यप्रणाली सामान्य रूप से संचालित होती दिखी।
शेष कर्मचारी आने की प्रक्रिया में, कार्यालय व्यवस्था सामान्य
कुछ कर्मचारियों की अनुपस्थिति के संबंध में पूछे जाने पर लिपिक अजय कुमार निषाद ने बताया कि अधिकांश कर्मचारी उपस्थित हैं और जो कर्मचारी अभी नहीं पहुंचे हैं, वे थोड़ी ही देर में कार्यालय आ जाएंगे। कुल मिलाकर नगर पंचायत कार्यालय में कामकाज की स्थिति सामान्य और व्यवस्थित नजर आई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ