मुलायम सिंह यादव राज्यस्तरीय महिला फुटबाल प्रतियोगिता
कैमूर को एक गोल से हरा कर झारखंड फाइनल में
✍️रिपोर्ट : मोहम्मद असलम खान
केराकत। स्थानीय नार्मल स्कूल के मैदान पर केराकत स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एकेडमी फेडरेशन के तत्वावधान में चल रही मुलायम सिंह यादव राज्यस्तरीय महिला फुटबाल प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में शुक्रवार को झारखंड ने कैमूर की भभुआ को इकलौते गोल से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया।
दर्शकों को आज एक बहुत ही अच्छे और उत्कृष्ट खेल देखने को मिला जहां दोनों टीमों के खिलाड़ी अपने पूरे कौशल,दमखम और कला का मुजाहिरा कर रहे थे।खेल के प्रथम हाफ के 37वें मिनट में झारखंड की जर्सी नम्बर 9 की खिलाड़ी मोमिता ने एक मैदानी गोल दाग कर अपनी टीम को 1-0 गोल की बढ़त दिला दिया। बात फाइनल में जाने की थी इस लिए विपक्षी कैमूर तुम की खिलाड़ियों ने भी अपना पूरा दम लगा दिया और कई बार कई खूबसूरत मूव बना कर हमला किया लेकिन किसी भी प्रयास को गोल में तब्दील करने में नाकाम रही।अंततः झारखंड को एक गोल से विजेता घोषित किया गया।
मैच के मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी जौनपुर के जिला अध्यक्ष डाक्टर प्रमोद कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष डाक्टर सन्तोष कुमार गिरी, और दीपेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली केराकत नें खिलाड़ियों से परिचय कर खेल की शुरुआत किया गया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष डाक्टर सन्तोष कुमार गिरी नें कहा कि दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने बहुत ही शानदार तरीके से खेल का प्रदर्शन किया गया जो काबिले तारीफ है। और मैं जिला कांग्रेस कमेटी जौनपुर की तरफ से संस्थापक लालजी यादव जी को दिल से धन्यवाद देता हूं।
खेल के निर्णायक मकसूद आलम, अशोक यादव तथा अंकित कुमार रहे संचालन संजय कसौधन ने किया जबकि संस्थापक लालजी जी यादव ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर इरशाद भाई, आरिफ सलमानी, ललित चौरसिया, मंगला गुरु, नरेन्द्र प्रताप,सुशील सोनकर, खुर्शीद अहमद खान, आशिष यादव, सूरज सिंह, रामप्रताप सिंह, सहित अन्य लोग मंच पर उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ