Header Ads Widget

चाइनीज मांझे से मौत के बाद हरकत में आया प्रशासन

चाइनीज मांझे से मौत के बाद हरकत में आया प्रशासन

शाहगंज में प्रतिबंधित मांझे के विरुद्ध पुलिस का सघन अभियान

रिपोर्ट:नौशाद मंसूरी✍️

शाहगंज (जौनपुर)। जनपद जौनपुर में चाइनीज मांझे की चपेट में आकर एक चिकित्सक की दर्दनाक मौत के बाद प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। घटना के बाद जिले भर में प्रतिबंधित मांझे के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है।
इसी क्रम में बुधवार देर शाम क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक शाहगंज एवं पुलिस बल द्वारा थाना शाहगंज क्षेत्र में भ्रमण कर पतंग विक्रेताओं की दुकानों की सघन जांच की गई। जांच के दौरान दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि यदि किसी भी दुकान पर प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बिकता पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस द्वारा अनाउंसमेंट के माध्यम से आमजन को भी जागरूक किया गया। लोगों से अपील की गई कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने के साथ गले को गमछा या कपड़े से अवश्य ढकें, ताकि मांझे से होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके। साथ ही नागरिकों से आग्रह किया गया कि यदि कहीं भी प्रतिबंधित मांझे की बिक्री होती दिखाई दे तो उसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें।


चाइनीज मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध, उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई – जिलाधिकारी


*चाइनीज मांझे से हो रही लगातार जानलेवा घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने जनपद में चाइनीज मांझे की खरीद, बिक्री, भंडारण एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि आदेशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।*


लगातार हो रही मौतों ने बढ़ाई चिंता
उल्लेखनीय है कि लाइनबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रसाद इंटरनेशनल स्कूल के पास चाइनीज मांझे की चपेट में आने से डॉ. समीर हाशमी (उम्र लगभग 32 वर्ष) की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई थी। इससे पूर्व 11 दिसंबर 2025 को शाही ब्रिज क्षेत्र में भी चाइनीज मांझे की चपेट में आने से संदीप तिवारी (40 वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।
इन घटनाओं ने चाइनीज मांझे के जानलेवा खतरे को उजागर करते हुए प्रशासन और आमजन दोनों के लिए गंभीर चेतावनी साबित की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ