Header Ads Widget

सड़क दुर्घटना में स्वर्ण व्यवसायी गंभीर रूप से घायल।#purvanchalLiveNews

सड़क दुर्घटना में स्वर्ण व्यवसायी गंभीर रूप से घायल

व्यवसाई के पास मिले लाखों रुपए के जेवरात को चौकी इंचार्ज ने घर पहुंचाया
✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य / मोहम्मद अरशद
जौनपुर । नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ताड़तल्ला के रहने वाले दिनेश सेठ पुत्र ओम प्रकाश सेठ अपनी सोने चाँदी की दुकान आजमगढ़ रोड पर स्थित बनरहिया बाग जाते समय शुक्रवार को सेन्टपैट्रिक स्कूल पचहतियाँ  के सामने तेज गति से आती  एक ट्रक की चपेट में आ गए।
ट्रक की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल अवस्था में सड़क के किनारे लगभग आधे घंटे पड़े कराहते रहे । तभी एक व्यक्ति मानस यादव ने यूपी 112 डायल को फोन पर सूचना दिया। जिससे मौके पर पहुँची पीआरवी 2316 टीम ने पहुंच कर घायल दिनेश सेठ को एक आटो रिक्शा की मदद से तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुँचाया।
सड़क दुर्घटना में दिनेश सेठ का दाहिना पैर  बुरी तरह  से टूट गया। जिला चिकित्सालय के चिकित्सक द्वारा घायल दिनेश सेठ का प्राथमिक उपचार कर ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर किया गया। जिस ट्रक ने स्वर्ण व्यवसायी दिनेश सेठ को टक्कर मारा। उसे लाइनबाजार थाना अंतर्गत शीतला चौकियाँ चौकी प्रभारी विनोद कुमार अंचल ने अपने कब्जे में ले लिए। इतना ही नहीं घायल स्वर्ण व्यवसायी दिनेश सेठ की दुर्घटना ग्रस्त मोटरसाइकिल सीडी डिलक्स यूपी 62 डीएन, 5524 व डिग्गी में रखें भारी मात्रा में लाखों रुपए के सोने के जेवरात चौकियाँ चौकी प्रभारी विनोद कुमार अंचल ने परिजनों को उनके घर जाकर सौप कर्तव्यनिष्ठा व मानवता की मिसाल कायम किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ