Header Ads Widget

प्रशिक्षण से कुछ नया सीखने का मिलता है मौका, सुनील

प्रशिक्षण से कुछ नया सीखने का मिलता है मौका, सुनील

बीआरसी करंजकला में  दो दिवसीय प्रशिक्षण के पाँचवे बैच का  समापन

✍️ देवेंद्र यादव
जौनपुर। जिले के ब्लाक संसाधन केंद्र करंजाकला में  शिक्षकों के पंचम बैच का दो दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को पूर्ण हुआ l इस  प्रशिक्षण  में आधारशिला क्रियान्वयन, संदर्शिका ,समृद्ध हस्त पुस्तिका, रिमेडियल टीचिंग प्लान पर एआरपी द्वारा शिक्षकों को  बेहतर तरीके से  प्रशिक्षण दिया गया। 
इसके पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने प्रेरक ब्लॉक बनाने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए  कहा कि प्रशिक्षण  कोई भी हो उसे दिल में उतारते हुए पूरे मन से करना चाहिए। 
 प्रशिक्षण में हमेशा कुछ नया सीखने और शैक्षिक नवाचार करने में मदद मिलती है
 l  यह भी सुनने में आता है कि प्रशिक्षण के नाम पर कुछ लोग सिर्फ खानापूर्ति करते हैं लेकिन 
 ऐसा नहीं होना चाहिए। 
इस प्रशिक्षण का ज्ञान शिक्षक जब विद्यालयों में अपने बच्चों को देता है, तो बच्चों के साथ ही उनके परिजन, अभिभावक उस विद्यालय और वहां के शिक्षक की भूर भूर प्रशंसा करते हैं।
एआर पी संदीप कुमार चौधरी के मिशन प्रेरणा से संबंधित गतिविधि, समृद्ध माड्यूल भाषा गणित, डॉ मनोज कुमार सिंह,सतीश चंद्र मौर्य ,अच्छे लाल चौधरी, जगदीश यादव ने प्रिंटरिच मैटेरियल एवं गणित किट पर आधारित दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक की भूमिका निभाई l 
प्रशिक्षकों द्वारा शिक्षकों को कोविड-19 के बाद खुल रहे विद्यालयों के तैयारी पर चर्चा की।
  इस दौरान प्रशिक्षकों ने उपस्थित शिक्षकों को विद्यालय खुलने के बाद बच्चों के लिए सावधानियां बरतने के विभिन्न तरीकों पर विस्तार से चर्चा किया l  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार को शिक्षकों ने स्मृति चिन्ह और सम्मान स्वरूप साल भेंट कर उनका अभिनंदन किया। प्रशिक्षण में  60 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ