Header Ads Widget

डीएम के निरीक्षण में बीएसए दफ्तर मिला अपडेट

डीएम के निरीक्षण में बीएसए दफ्तर मिला अपडेट


अधिकारियों कर्मचारियों की रही शत-प्रतिशत उपस्थिति


जर्जर भवन को निष्प्रयोज्य घोषित करा कर मीटिंग हॉल बनवाने का दिये निर्देश

 
 
✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में रेंडम   चेकिंग की तो अधिकारियों, कर्मचारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति मिलने पर उन्होंने बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी के बेहतर निर्देशन की सराहना की।
नवागत शिक्षकों के ज्वाइनिंग  के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के बाद निर्देश दिया गया कि जिन शिक्षकों को पैन नंबर व अन्य  प्रपत्र अभी तक नहीं एलॉट किया गया है, उसे जल्द से जल्द अलॉटमेंट करके कार्य पूर्ण कराये।
डीसी ट्रेनिंग, कस्तूरबा बालिका विद्यालय में  फुल टाइम, पार्ट टाइम शिक्षकों के अलावा वार्डेन के रिक्त पदों  की स्थिति की जानकारी ली।
 राजकीय कन्या पाठशाला के निरीक्षण में क्लासरूम सुव्यवस्थित पाया गया। यहाँ 186 बच्चों का नामांकन मिलने पर  जिलाधिकारी ने सराहना की। निर्देश दिया गया कि खेल का मैदान और विकसित करते हुए कार्यालय परिसर में आने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों की पार्किंग  व्यवस्था सुव्यवस्थित ढंग से की जाए। 
इस दौरान दिव्यांग बच्चों हेतु बनाए गए रिसोर्स रूम का निरीक्षण के बाद निर्देश दिया गया कि दिव्यांग बच्चों को अच्छे से प्रशिक्षित किया जाए ताकि वह स्वावलंबी बन सके। 
बाद में जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थित पुराने हो चुके कई अन्य भवनों का निरीक्षण किया तो वहां काफी कुछ नया करने की ललक में जर्जर भवनों को निष्प्रयोज्य घोषित करा कर मीटिंग हॉल बनवाने के लिये  बीएसए श्री तिवारी को प्रस्ताव बनाकर भेजने का निर्देश दिया ।
 इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि बीएसए  कार्यालय की सुव्यवस्थित फाइलों के रखरखाव, दीवॉर पर सुंदर पेंटिंग  और बेहतर साफ सफाई पर जिलाधिकारी ने सराहना की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ