Header Ads Widget

ईयरफोन लगाये युवक की ट्रेन से कटकर मौत

ईयरफोन लगाये  युवक की ट्रेन से कटकर मौत


ईयर फोन लगाकर युवक मस्ती में सुन रहा था गाना, हो गया हादसे का शिकार



जौनपुर। जिले के मुंगराबादशाहपुर  रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर मंगलवार को ईयरफोन लगाकर गाना सुन रहे 19 वर्षीय एक युवक की इंजन के चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव का निवासी था।
जानकारी के अनुसार मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बादशाहपुर रेलवे स्टेशन के रेल ट्रैक पर ग्राम पकड़ी निवासी 19 वर्षीय हर्षित सिंह पुत्र दिनेश सिंह अपने घर के करीब रेलवे स्टेशन के पटरी पर  सुबह आठ बजे के करीब में   ईयरफोन लगाकर टहलते हुए गाना सुन रहा था।  इस दौरान युवक को कुछ लोगों ने रेल लाइन से हटने के लिए भी आह्वान किया लेकिन गाने के धुन में मस्त युवक को किसी की आवाज नहीं सुनाई दी।
इसी बीच वाराणसी जिले की ओर से आ रही ट्रेन जो प्रतापगढ़ जा  रही थी।  युवक अपनी खुद की लापरवाही के चलते उक्त ट्रेन के इंजन की चपेट में आ गया। रेलवे लाइन के किनारे रहने वाले लोगों ने बताया कि युवक को ट्रैक पर देखकर ट्रेन के ड्राइवर ने तेज हॉर्न लगातार बजाते हुये ट्रेन की स्पीड भी काफी कम कर दी। पर ईयरफोन लगे होने की कारण उसे कुछ सुनाई नहीं पड़ा।  आखिरकार ट्रेन के इंजन की चपेट में आने से युवक की मौके पर मौत हो गई।
हादसे के बाद वहां मिले मोबाईल नम्बर के आधार पर युवक के घरवालों  और यूपी डायल 112 को ग्रामीणों ने सूचित किया। 
थोड़ी देर बाद मृतक के परिजन भी रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए ।  पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ