Header Ads Widget

कट्टे के बल पर बदमाशों ने चन्दवक में लूटी बाइक कर्मचारी और बदमाशों के बीच हुई हाथापाई..

कट्टे के बल पर बदमाशों ने चन्दवक में लूटी बाइक

 कर्मचारी और बदमाशों के बीच हुई हाथापाई


✍️मोहम्मद असलम खान

जौनपुर।  जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के घुना का पूरा पुलिया से कुछ दूरी पर सोमवार की देरशाम बदमाशों ने तमंचे के बल पर एक कंपनी के कर्मचारी की बाइक लूट ली।  कर्मचारी ने बदमाशों का विरोध किया तो बदमाश उससे हाथापाई करते हुए तमंचा लहरा कर भाग खड़े हुए।  घटना की जानकारी मिलते ही केराकत सर्किल की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बरामनपुर स्थित कोणार्क कंपनी में केमिस्ट के पद पर कार्यरत चंद्रशेखर यादव उर्फ चंदू निवासी बरामनपुर अपने घर से बरामनपुर छावनी बाजार में सब्जी खरीदने जा रहे थे। 
घुना का पूरा पुलिया से दो सौ मीटर दूर सुनसान स्थान पर पहुंचते ही बीच रास्ते में तीन बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उसे रोक लिया और चंद्रशेखर से बाइक छीनने लगे। प्रतिरोध करने पर हाथापाई भी हुई, लेकिन बदमाश बाइक लेकर थानागद्दी-मोढ़ेला मार्ग की तरफ भाग गए। चंदवक थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित ने खड़ी बाइक वाहन चोरों के लेकर भाग जाने की तहरीर दी है। चोरी का मुकदमा दर्ज कर  पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ