Header Ads Widget

जनरल स्टोर की दुकान में संदिग्ध हाल में लगी आग

जनरल स्टोर की दुकान में संदिग्ध हाल में लगी आग 

 तीन लाख से अधिक सामान जलकर राख

 पीड़ित ने तीन आरोपियों के खिलाफ दी तहरीर

✍️देवेंद्र यादव
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्धीकपुर बाजार में जनरल स्टोर की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगी ।जिसमें रखा करीब तीन लाख से अधिक का सामान जलकर राख हो गया ।दुकान मालिक ने पुलिस को तहरीर देकर तीन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
 सिद्धिकपुर निवासी ओमप्रकाश गुप्ता के जनरल स्टोर की दुकान पेट्रोल पंप के पास स्थित है। जिसमें गुरुवार की भोर में धूएँ का भारी गुबार निकल रहा था ।इस दौरान वहां से गुजर रहा ईट भट्ठा का लेबर इस घटना की सूचना दुकान मालिक ओम प्रकाश गुप्ता को दी। वह आनन-फानन पहुंचे जब लोगों ने शटर खोला तो पूरे दुकान में आग धू-धू कर जल रही थी। आनन-फानन में लोगों ने सूचना फायर ब्रिगेड व पुलिस को दी ।फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंच गई ।तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था ।पीड़ित ओम प्रकाश गुप्ता के अनुसार तीन लाख से अधिक का सामान जलकर राख हुआ है। उन्होंने पड़ोस के ही 3 युवकों पर दुकान जलाने का आरोप लगाया ।बताया कि कि यह लोग काफी पहले से धमका रहे थे। और उन्हीं लोगों ने दुकान जलाने की भी धमकी दी थी ।जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया। तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी ।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई ।फायर ब्रिगेड के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट से नहीं बल्कि किसी अन्य हाल में आग लगी है। क्योंकि इनवर्टर पूरी तरह से सुरक्षित और चार्जिंग हालत में था ।हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी गयीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ