Header Ads Widget

शाहगंज सर्किल में अलर्ट रही पुलिस

शाहगंज सर्किल में अलर्ट रही पुलिस
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
खेतासराय।  शबे बरात व होलिका दहन को लेकर शाहगंज सर्किल की पुलिस टीम इस बार खास अलर्ट रही। शाहगंज सर्किल के संवेदनशील कस्बा खेतासराय, शाहगंज नगर, खुटहन और सरपतहाँ थाना क्षेत्र में सीओ अंकित कुमार के निर्देशन में पुलिस टीम सुबह से  देर रात तक चक्रमण करती रही।
 मामले की गंभीरता को देखते हुए डिप्टी एसपी अंकित कुमार खुद देर रात तक भारी पुलिस बल लेकर होलिका दहन के सभी संवेदनशील स्थान और वहां लगाए गए पुलिसकर्मी के बारे में निगरानी करते रहे। खेतासराय कस्बे में थानाध्यक्ष राजेश यादव, व सरपतहां में  
जेपी सिंह  पुलिस फोर्स संग गश्त करते रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ