Header Ads Widget

विकास किया है,विकास करने का है सपना: रमेश बिन्द

विकास किया है,विकास करने का है सपना: रमेश बिन्द

लतीफपुर-2 के निवर्तमान प्रधान पुत्र ने विकास की खीचा तस्वीर 

✍️यूसुफ खान
खेतासराय(जौनपुर) लतीफपुर-2 के निवर्तमान प्रधान सीतापत्ती इस बार पुनः मैदान में ताल ठोक रही है।उन्हें पांच साल में कराए गए विकास कार्यो पर पूरा भरोसा है।प्रधान का कार्य देख रहे उनके पुत्र प्रतिनिधि रमेश बिन्द कहते है कि गांव में लोगों के साथ सुख दुःख में हमेशा भागीदार रहा हूँ, जनता ने दुबारा मौका दिया तो गांव के विकास की तस्वीर बदल जाएगी।गांव को मॉडल रूप देना मेरा लक्ष्य और सपना है।
              एक प्रश्न के उत्तर में प्रधान पुत्र ने कहा कि पूरे पाँच साल में छूटे हुए काम को तरजीह के साथ विकास की किरण हर जगह पहुचाने का लक्ष्य है।गांव के दोनों पूर्वो में जो विकास कार्य कराया जा चुका है, अबतक किसी प्रधान ने नही कराया है।
          रमेश बिन्द ने कहा कि गांव के खलौतीपुर में कायाकल्प योजना के तहत इंग्लिश मीडियम स्कूल में जो कार्य कराया गया है,वो पूरे ब्लॉक में एक नजीर है।लोगों की सुविधा के लिए हाईटेक सामुदायिक सौचालय बनाया गया है। गांव को पूरे ब्लॉक में मॉडल के रूप में विकसित करना मेरे सपना है।इंटरलॉकिंग से गांव के हर मार्ग को जोड़ा गया है।जनता के सम्मान के साथ कभी आंच आने नही दिया,आगे भी चौकीदार बनकर खड़ा रहूँगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ