पंचायत चुनाव को लेकर थानाध्यक्ष खेतासराय ने अपराधियों पर कसी नकेल
प्रबुद्ध नागरिकों संग बैठक कर आपसी सौहार्द पर हुई खुलकर चर्चा
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
खेतासराय (जौनपुर )। पंचायत चुनाव से पहले खेतासराय पुलिस टीम ने अपराधियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। क्षेत्र के सभी संवेदनशील, अतिसंवेदनशील इलाकों में प्रबुद्ध नागरिकों संग बैठक करके आपसी सौहार्द को बनाए रखने पर खुलकर चर्चा शुरू हो गई है। खेतासराय थाने के इंस्पेक्टर राजेश यादव ने शुक्रवार को ऐसी ही चर्चा जिले के मुस्लिम बाहुल्य गांव मानीकला में आमजन के बीच बैठकर की ।
पंचायत चुनाव के लिए सरकार द्वारा रोड मैप तैयार करने के साथ ही प्रशासन को सचेत किया जा रहा है। जिसमें थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ ग्रामीणो के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। उन्होंने ग्रामीणों से पंचायत चुनाव में शांति एंव सौहार्द बनाने के लिए कहा । साथ ही हिदायत दिया कि चुनाव में किसी भी तरह की अराजकता बर्दास्त नहीं किया जाएगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि जिन लाइसेंसी शस्त्र धारकों ने अपना असलहा अभी तक जमा नही किया है वो अपना असलहा जल्द से जल्द जमा करें ।
इस मौके पूर्व प्रधान मो.अरशद, राजू, कैलाश बिन्द, अवधेश साहू, असजद, खालिद, वीरेन्द्र गौतम उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ