Header Ads Widget

इन्डिगो कार और ट्रक में टक्कर दो घायल।

इन्डिगो कार और ट्रक में टक्कर  दो घायल।


✍️मोहम्मद असलम खान

केराकत । क्षेत्र के देवकली के पास शुक्रवार को मध्यान्ह में ट्रक व इण्डिगो कार में टक्कर हो जाने से कार सवार इमरान अहमद पुत्र अखलाख अहमद ,अरबाज शेख पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी ग्राम चकिया कसरावल थाना मेहनाजपुर आजमगढ़ घायल हो गये। बताया जाता है कि कार सवार मुफ्तीगंज में अपने रिश्तेदार के यहाँ विदाई कराने के लिये जा रहे थे। सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंँची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। दोनों घायलों को उपचार हेतु एक निजी  चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वही दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।
पूर्वांचल लाइव न्यूज़ चैनल केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ