Header Ads Widget

मंहगाई के विरोध में सपा ने शहर में जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन

मंहगाई के विरोध में सपा ने शहर में जुलूस निकालकर किया  प्रदर्शन 

धन्ना सेठों के हाथों में केंद्र सरकार पर खेलने का आरोप


सरकार की नीतियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर भरी हुंकार


✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद

 जौनपुर। बढ़ती महंगाई और केंद्र सरकार की दोषपूर्ण नीतियों के विरोध में शनिवार को समाजवादी पार्टी ने शहर में व्यापक जुलूस निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में किसानों, बेरोजगार युवकों  का मुद्दा उठाया। एलपीजी गैस में बढ़ोतरी और पेट्रोल के दामों में हो रही बढ़ोतरी पर सपा नेताओं ने जमकर निशाना साधा।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक लालबहादुर यादव के नेतृत्व में सपा  जिला कार्यालय से ठेले पर गैस सिलेंडर और डीजल पेट्रोल रखकर शोभा यात्रा निकाली गई। 
      उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए लालबहादुर यादव ने कहा कि देश व प्रदेश सरकार की गलत नितियों के चलते पिछले दिनो से लगातार गैस सिलेंडर और डीजल पेट्रोल में बेतहाशा वृद्धि से जहां आम जनमानस का प्रत्येक वर्ग आर्थिक रुप से  बदहाल व बेबस हो गया है । उत्तर प्रदेश में हर दिन बलात्कार ,हत्या लूट,छिनैती की घटनाएं हो रही हैं।  अपराधियों मे किसी  प्रकार का भय नहीं है ,ऐसी दशा मे बढती महगाई व बेरोजगारी के चलते समाज के सभी वर्गों में निराशा एवं असुरक्षा वयाप्त है। 
सपा जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा यह डबल इंजन की सरकार चंद अमीरों की सरकार है। जहां गरीब और मध्यम वर्ग मंहगाई और बेरोजगारी से कराह रहे हैं।  वही केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार सार्वजनिक उपक्रमों को कौडिय़ों के भाव पूजीपति मित्रों के बेच रही है। विपक्ष की आवाज दबा दी जा रही है । विपक्ष कुछ आवाज देना चाहे तो उसपर सरकार तानाशाही रवैये के साथ फर्जी मुकदमे थोप दे रही है।
विरोध के इस शोभा यात्रा में मुख्य रूप से पूर्व सांसद तूफानी सरोज, पूर्व विधायक,श्रद्धा यादव, डां के पी यादव, यशवंता यादव, श्याम बहादुर पाल, राहुल त्रिपाठी, पूनम मौर्या, राकेश मौर्या, इश्तकबाल कुरैशी, रुक्शार अहमद, अनवारुल गुड्डू, दीपचंद राम, शिवजीत यादव, भानु प्रताप मौर्या, गुड्डू सोनकर, अरशद कुरैशी संजीव यादव, आर बी यादव,रामचन्द्र यादव, रमापति यादव, लाल मोह्हमद रायनी,कमालुद्दीन अंसारी रेयाज आलम ,अजमत खाँ, ऋषि यादव ,बाबा यादव, गौरी सोनकर, रमेश साहनी, मालती निषाद, मनोज मौर्या, मेवालाल गौतम, राजमूरत  सरोज, राम एकबाल यादव , दीपक गोस्वामी,भोलाराम सरोज, धीरज यादव, राहुल यादव अन्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ