चुनाव लड़ने के लिए भावी प्रत्याशियो का उमड़ा हुजूम |
पहले दिन प्रधान,बीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्य के उम्मीदवारो ने खरीदे पर्चे |
भावी जनप्रतिनिधियों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ |
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर)28 मार्च
पंचायत चुनाव को लेकर सम्भावित उम्मीदवारों का ब्लॉक मुख्यालय पर हुजूम उमड़ पड़ा।सबसे बड़ा ब्लॉक होने के नाते यहाँ पर लोगों की सँख्या कम नही हो रही थी।क्षेत्र पंचायत, प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों ने उम्मीदवारों ने लाइन लागकर पर्चा खरीदा।कोविड के नियम की धज्जियां उड़ती दिखी
शाहगंज सोंधी में कुल 113 गांव आते है।एसडीओ आईएसबी हलिहारी राम ने मीडिया को बताया कि बीडीसी के 195,प्रधान पद के 365 और ग्राम पंचायत सदस्य के 193 उम्मीदवारों ने पर्चा खरीदा।
उन्होंने कहाँ कि पर्चा खरीदने का अंतिम तिथि चार अप्रैल 1 बजे तक है,नामांकन 3 और 4 अप्रैल को होगा। पर्चा वापसी 7 अप्रैल है, उसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटन भी होगा।
यहाँ जुटे भारी सँख्या में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखे किसी के चेहरे पर मास्क तक नही दिखा।कर्मचारियों ने कोविड के नियमों का पालन कराने के लिए उम्मीदवारों के लिए खिड़की के पास गोला भी बनाए लेकिन इसका उम्मीदवारों पर कोई असर नही हुआ |
0 टिप्पणियाँ