Header Ads Widget

गांव के चुनावी दंगल में कूदने वालों का उमड़ा हुजूम

गांव के चुनावी दंगल में  कूदने वालों का  उमड़ा हुजूम 

सोंधी ब्लाक  मुख्यालय पर पहले ही दिन पर्चा खरीदने को उत्सुक दिखे हजारों लोग


भावी जनप्रतिनिधियों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ 
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद

खेतासराय(जौनपुर)।  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चुनावी दंगल में कूदने वाले भावी उम्मीदवारों का हुजूम रविवार को सोंधी ब्लॉक मुख्यालय पर इस कदर उमड़ा की कोरोना कॉविड के सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गई।
क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों के लिये उम्मीदवारों ने लाइन लगा कर पर्चा खरीदा। हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही।
        जिले के सबसे बड़े विकासखंड  शाहगंज सोंधी में  113 गांव आते हैं। एसडीओ आईएसबी बलिहारी राम ने मीडिया को बताया कि बीडीसी के 195, प्रधान पद के 365 और ग्राम पंचायत सदस्य के 193  उम्मीदवारों ने पर्चा खरीदा है। उन्होंने यह भी कहा कि भीड़ बढ़ने का मुख्य कारण यह रहा कि एक एक भावी प्रत्याशी के साथ आधा दर्जन की संख्या में उसके समर्थकों का हुजूम भी आया हुआ था।
    इससे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही थी।  किसी के चेहरे पर मास्क तक नहीं दिखा। कर्मचारियों ने कोविड के नियमों का पालन कराने के लिए उम्मीदवारों के लिए खिड़की के पास गोला भी बनाए लेकिन इसका उम्मीदवारों पर कोई असर नही हुआ। जैसे-जैसे भीड़ बढ़ती गई लोग एक दूसरे पर टूट पड़े थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ