Header Ads Widget

सरपतहां के योगेंद्र निषाद बने समीक्षाधिकारी


सरपतहां के योगेंद्र निषाद बने समीक्षाधिकारी

परिवारजनों और मित्रों ने जताई खुशी


✍️नौशाद मंसूरी

शाहंगज। सरपतहां क्षेत्र के बुढूपुर गांव निवासी मोती ऊर्फ साधू विन्द के पुत्र योगेन्द्र निषाद का  समीक्षाधिकारी पद पर चयन हुआ है।  इस खबर से पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है।
योगेन्द्र निषाद की शिक्षा प्राईमरी से लेकर इंटर तक गांव के परिवेश मे हुआ था। इसके बाद इलाहाबाद जाकर तैयारी करना शुरू किये।योगेंद्र बीटेक के साथ एलएलबी ,एमए भी किए।   अंतिम चालीस वर्षीय समय मे इनका चयन समिक्षाधिकारी पद पर हो गया।
योगेंद्र बचपन से ही प्रतिभाशाली और लगन शील व्यक्ति थे।  चार भाईयों में सबसे बड़े योगेन्द्र ही हैं। पिता सरायमोहद्वीपुर बाजार मे मोटरपार्ट का दुकान चलाते हैं ।
योगेन्द्र ने अपने चयन का श्रेय माता पिता और  धर्मपत्नी सहित गुरूजनो का आशीर्वाद बताया।बधाई देने वालो में  वरिष्ठ भाजपा नेता खुशी राम मिश्र काका , सिराजुद्दीन ऊर्फ मुन्नू , पूर्व बी डी विनोद अग्रहरि,दयाशंकर दूबे ,मनोज विन्द  , पत्रकार मुन्ना तिवारी सहित  अन्य  मुख्य रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ