Header Ads Widget

चोरो का आशियाना बना सेनापुर गॉव


चोरो का आशियाना बना सेनापुर गॉव

शिक्षा के मंदिर को चोरो ने बनाया निशाना

चार बार चोरी की घटना को दे चुके अंजाम, पुलिस चोरो को पकड़ने में असफल


✍️मोहम्मद असलम खान

केराकत। क्षेत्र के अंतर्गत सेनापुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय में बीति रात चोरों ने चारदीवारी को फांदकर विद्यालय परिसर में घुसकर चौथी बार चोरी की घटना को अंजाम दिए !लगभग विद्यालय के सभी दरवाजो में लगे तालो को तोड़कर ऑफिस में रखे व्हलीचेयर कुर्सी,पीतल के घंटा,लाउड स्पीकर,माइक, रेडियो व रसोई घर मे से मिडे मिल बनाने वाला भगोना,एक बोरी चावल के  साथ आंगनवाड़ी कमरे में रखी कुर्सी व विद्यालय के प्रांगण में लगे समरसेबुल व स्टार्टर सहित बच्चों के खेलने वाले समान पर चोरो ने हाथ साफ कर चम्पत हो गए !रोज की भांति जब स्कूल का गेट खोला गया तो स्कूल के सभी दरवाजो का ताला टूटा देख पैरो तले से मानो जमीन खिसक गई ! प्रधानाध्यक आशा देवी ने बताया कि अब तक लगभग चार से पांच बार चोरो ने विद्यालय में चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है! चोरी की खबर पूरे गॉव में आग तरह फैल गयी ग्राम प्रधान रमेश कुमार की मौजूदगी में 112 व सरकी चौकी को सूचित किया गया !चौकी इंचार्ज राजनारायन चौरसिया मौके पर पहुँचकर जांच पड़ताल में जुट गए ! तो वही लगातार चौथी बार विद्यालय में चोरी की घटना से जहाँ चोरो के हौसले बुलंद है तो वही गॉव में पिछले पंद्रह दिनों में दूसरी बार चोरी की घटना से ग्रामवासियो में भय का माहौल है !अब तक चोरो को पकड़ने में पूरी तरह विफल रही हैं पुलिस या यूं कहें कि चोरो का आशियाना बन गया है सेनापुर गॉव
पूर्वान्चल लाइव न्यूज़ चैनल केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ