Header Ads Widget

24 घण्टे बाद भी पुलिस ने नही दर्ज की प्राथमिकी |


24 घण्टे बाद भी पुलिस ने नही दर्ज की प्राथमिकी |

दबंगों ने प्रधान के घर मे घुस कर महिलाओं के साथ की मारपीट

राष्ट्रीय मानवाधिकार और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जांच की मांग |

✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरसद

खेतासराय(जौनपुर)11 मई
               स्थानीय थाना क्षेत्र के खलौतीपुर गांव में प्रधान के घर पर धावा बोलकर मारपीट के मामले में खेतासराय पुलिस ने 24 घण्टे बाद भी प्राथमिकी दर्ज नही की जिस से प्रधान के परिजन दबंगो से दहशत में है।वही पुलिस बारात में कहासुनी की बात कहकर कोई कार्रवाई से करने से हाथ खड़ी कर दी।परिजन अब डीएम,एसपी और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।
              दरअसल इस गांव में रविवार की शाम बारात हुई थी,प्रधान पुत्र अपने पिता के साथ मेहमानों की आवाभगत में थे।आरोप है कि एक दर्जन महिला और पुरुष मिलकर प्रधान सीतापत्ती के घर पर धावा बोल दिया जिसमें उनके बहू सुमन देवी, संगीता देवी और खुद सीता पत्ती से मारपीट और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।उधर इस घटना की जानकारी प्रधान पुत्र रमेश बिन्द को हुई तो सड़क पर भागकर डायल 112 और थाने को दी।मौके पर पुलिस पहुँची तो आरोपित फरार हो चुके थे।दूसरे दिन थाने में लिखित तहरीर पुलिस को दी।प्रधान सीतापत्ती ने मीडिया को बताया कि चुनावी रंजिश में घर पर घुसकर मारपीट की गई, लेकिन पुलिस ने किसी तरह कार्रवाई नही की।मैं इस गांव में दूसरी बार जनता ने अपना प्रधान चुना है।न्याय के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार,मुख्यमंत्री सहित उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा हूँ।इस बाबत एसएचओ रजेश कुमार यादव ने पूछे जाने पर बताया कि बारात में कुछ लोगों से कहासुनी हुई थी, मारपीट का आरोप गलत है,फिर भी पुलिस सच्चाई का पता लगाने के लिए  मामले की छानबीन कर रही है।मामला कुछ भी चुनावी में बढ़ रही रार को गम्भीरता से नही लिया तो गांवों में किसी बड़े हादसे से इंकार नही किया जा सकता।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ