घरों में पढ़ी जाएगी ईद की नमाज़
एएसपी सिटी ने थाना परिसर में धर्मगुरुओं संग बैठक कर सहयोग की किया अपील
आपसी सौहार्द को बनाए रखने पर दिया जोर
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर) 11 मई
थाना परिसर में मंगलवार की शाम एएसपी सिटी ने धर्म गुरुओं के साथ बैठक में त्यौहार को कोरोना कॉविड के गाइडलाइन के अनुरूप आपसी सौहार्द के बीच मिल बैठकर मनाने पर जोर दिया।
बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए ईद की खास नमाज़ सभी लोग अपने अपने घर मेंं पढ़ें। बैठक के बाद मदरसा एजाजुल उलूम के नाजिम सैयद ताहिर ने ईद की नमाज की जगह घरों में सुबह चार रकात नफिल की नमाज पढ़ने की अपील की।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ.संजय कुमार ने कहा कि ईदगाह में सिर्फ पांच लोगों को नमाज़ पढ़ने की अनुमति होगी। ईद का त्योहार लोग घरों में ही मनाएंं, अनावश्यक रूप से बाजार में न निकलें। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, मोहम्मद असलम खान, सैयद अहमद नवाब, नगर पंचायत अध्यक्ष वसीम अहमद, ग्राम प्रधान मानीकला हाजी मोहम्मद अरशद, हसीबुद्दीन, मोहम्मद इज़राइल, बाबर आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ