Header Ads Widget

पत्रकार एकता संघ की छठवीं वर्षगाँठ बड़ी धूमधाम से मनाई गई


पत्रकार एकता संघ की छठवीं वर्षगाँठ बड़ी धूमधाम से मनाई गई


जौनपुर।  रविवार को पत्रकार एकता संघ की छठवीं वर्षगांठ वाराणसी मंडल अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा के आवास पर  कोरोना महामारी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
 माननीय मंडल अध्यक्ष ने कहा कि पत्रकार एकता संघ की स्थापना 6 वर्ष पूर्व रविवार 23 मई को हुई थी।
 पत्रकारों को समाज में किसी प्रकार के अमानवीय कृत्यों को न झेलना पड़े यदि किसी पत्रकार भाई के साथ कोई अप्रिय घटना घटती है तो संघ पूरी निष्ठा व तत्परता से पत्रकार के साथ खड़ा रहेगा।
इस मौके पर संघ के जिला अध्यक्ष जौनपुर संदीप गुप्ता ने कहा कि पत्रकार एकता सदैव पत्रकारों के हित के लिए सदैव तत्पर रहती है।
वाराणसी मंडल मीडिया प्रभारी शिवम सिंह (एडवोकेट हाईकोर्ट) ने कहा कि संस्थापक महोदय नें संघ को बनाकर जो पत्रकार भाइयों को समाज में बल दिया है,उसके लिए संस्थापक को तथा संघ के समस्त पदाधिकारियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं ।
इस मौके पर उपस्थित रहें हिंदू भगवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रमेश सिंह,मोहम्मद कैफ,विनय कुमार, विकास गिरी, शाहिद अली,मोहम्मद अरशद ,मोहम्मद शाहनवर अंसारी, चंद्रेश यादव, साहिल उपाध्याय,अंकित दुबे, सन्दीप सिंह व संगठन के समस्त पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ