एक महीने के अन्दर समुचित कार्यवाही नहीं हुई तो दी गई उग्र प्रदर्शन करनें की चेतावनी।
✍️रिपोर्टर- मोहम्मद असलम खान
केराकत ( जौनपुर )। तीन सुत्री माँगों को लेकर लालता चौधरी ब्लाक अध्यक्ष केराकत के नेतृत्व में कांग्रेसियों नें भारी संख्या में उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नाम एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी केराकत चन्द्र प्रकाश पाठक को दिया गया।
दिये गये माँग पत्र में लिखा गया है कि माझीघाट लखनऊ राजमार्ग में खुज्झी मोड़से सरायबीरु चौराहे तक इतनें गड्ढे हैं कि आये दिन दुर्घटना होरही है और केराकत मुख्यालय से केराकत रेलवे स्टेशन तक रोड गड्ढों में तब्दील हो गई है बारिश होनें पर पैदल व दो पहिया वाहन चालकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है तथा केराकत नगर में सडक़े अतिक्रमण के कारण सकरी हो गई हैं जिससे आये दिन सड़क पर लडा़ई झगड़ा होता है जिसपर न तो चेयरमैन का नतो क्षेत्रीय विधायक का ध्यान जा रहा है।
यदि एक महीने के अन्दर समुचित कार्यवाही नहीं होती है तो हम कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर उग्र प्रदर्शन करनें के लिए बाध्य होंगे।
इस अवसर पर सूरज सिंह राजपूत अनिल सोनकर गांगुली, अक्षय चौरसिया, खुर्शीद आलम खाँन, तबरेज खाँन, आशीष यादव, ताज खाँन, डाक्टर अमरबली भास्कर, फिरतू राम आदि लोग उपस्थित रहे।
पूर्वांचल लाईव न्यूज़ चैनल केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट

0 टिप्पणियाँ