समाजिक संस्था जेड एफ एम फाउंडेशन ने जरूरतमन्दों में ईदी का किया वितरण
दो सौ जरूरतमन्दों में हुआ ईद किट का वितरण
नौशाद मंसूरी✍️
शाहगंज(जौनपुर)
समाजिक संस्था ज़ेडएफएम फाउण्डेशन के प्रदेश अध्यक्ष ज़ीशान अहमद खान ने निर्देशन में मुस्लिम समुदाय के सबसे बड़े और पवित्र त्योहार ईद के अवसर पर गुरुवार को नगर जरूरतमन्दों में ईदी का वितरण किया गया।
ईदी किट में सेवई, चीनी, मेवा, घी पापड़ आदि खाद्य सामग्री थी।संस्था के पदाधिकारी ने बताया की लगभग दो सौ जरूरतमन्दों में ईदी का वितरण किया गया है।
वार्ता के दौरान संस्था के प्रदेश अध्यक्ष श्री ज़ीशान अहमद खान ने कहा की हमारा नारा ही है आपकी आवाज़ आपका साथी और हमारी संस्था इसी उद्देश्य पर काम करती है हर गरीब, असहाय, पीड़ित की हम आवाज़ बनेंगे और उसका हर दुख में साथ निभाएंगे।
वही कार्यक्रम के वरिष्ठ पदाधिकारी बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर देवी प्रसाद पुष्जीवी ने कहा की संस्था हर समय हर वक्त पर गरीब एवं असहायों के साथ है।
उक्त मौके सचिन कुमार वर्मा एडवोकेट, समीर मंसूरी, शाहनवाज़ अंसारी, अफ़ज़द अंसारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत मे संस्था के महासचिव नौशाद मंसूरी ने सभी को ईद की बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया।

0 टिप्पणियाँ