स्वामी चिन्मयानंद बापू जी के साथ निकाली गई कलश यात्रा
मुख्य यजमान विधायक के पिता दुर्गा प्रसाद मिश्र ने किया स्वागत
अरसिया गांव में मंगलवार से शुरू होगी ऐतिहासिक कथा
शाहगंज। जिले के सुईथाकला ब्लॉक के अर्सिया गांव में होने वाले ऐतिहासिक श्रीमद् भागवत कथा की तैयारी पूरी हो गई। सोमवार को शंकर जी मंदिर से श्रीमद् भागवत कथा के लिये हजारों महिलाओं के बीच कलश यात्रा निकाली गई।
कथा के मुख्य यजमान भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र व उनके पिता दुर्गा प्रसाद मिश्र, उनके चाचा राम उदित मिश्र, अशोक मिश्र ने अरसिया चौराहे पर स्वामी चिन्मयानंद बापू जी महाराज को विशेष रुप से सजाई गई बग्गी पर बैठा कर उनका स्वागत किया।
उपस्थित जनता ने फूलों की वर्षा करके कथावाचक स्वामी चिन्मयानंद जी महाराज का गगनभेदी नारों के साथ स्वागत किया।
कलश यात्रा का शुभारंभ भगवान महादेव के मंदिर से किया गया। हजारों महिलाओं ने सोमवार को अरसिया बाजार में सिर पर कलश रखकर पीला वस्त्र धारण कर हाथी घोड़ा और बैंड बाजे के साथ भव्य रूप में कलश यात्रा निकाली गई । इस कलश यात्रा में 50 से अधिक गांव की ग्रामीण शाहगंज के विधायक रमेश सिंह, भदोही भाजपा जिलाध्यक्ष अजय शुक्ला सुईथाकला विकास खंड के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उमेश चंद्र द्विवेदी, विधायक रमेश के अनुज अमित मिश्र, महराजगंज ब्लाक प्रमुख विनय सिंह ,राकेश मिश्र, रवि चतुर्वेदी, पवन पाल, डॉ चंद्रजीत मौर्य,
भाजपा नेता अमित मिश्रा, डीसी श्रीमती तारा तिवारी, अंगद तिवारी, बेचन सिंह समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के आयोजक बदलापुर के भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने उपस्थित महिलाओं, ग्रामीणों और कथा में आए कलश यात्रा में आये भक्तों के प्रति आभार जताया।
0 टिप्पणियाँ