एक पूर्व चेयरमैन की बहु दूसरी पूर्व चेयरमैन तीसरी निवर्तमान चेयरमैन के बीच कांटे की टक्कर
रोचक हुआ शाहगंज नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव
जानिए 2017 के निकाय चुनाव में किस पार्टी को कितना मत मिला था
नौशाद मंसूरी✍️
शाहगंज(जौनपुर)
यूँ तो शाहगंज नगर पालिका का चुनाव काफी रोचक रहा है मगर इस बार रोचक के रोमांच,सस्पेंस, काँटे की टक्कर है, रूठना मनाना है।यानी की पूरा भरपूर मसाला है और लोकतंत्र के इस मेले का आनंद शाहगंज निकाय चुनाव में भरपूर देखने को मिल रहा है।
जहां एक तरफ नगर के एक बड़े व्यापारिक घराने और पूर्व चैयरमैन स्वर्गीय जितेंद्र सिंह की बहू रचना सिंह समाजवादी पार्टी के सेम्बल से सार्वजनिक जीवन मे अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के रूप में पर्दापण कर रही हैं।तो दूसरी तरफ पूर्व चैयरमैन रही सुमन गुप्ता जिनके पति जय प्रकाश गुप्त भी पूर्व चैयरमैन रह चुके हैं।बहुजन समाज पार्टी के हाथी पर सवार होकर चिंघाड़ मार रही हैं।वही तीसरी तरफ पूर्व चैयरमैन ओमप्रकाश जायसवाल की भ्योहु व निवर्तमान चैयरमैन गीता जायसवाल फिर से कमल खिलाने के लिए हर ज़ोर आज़माइश करते हुए चुनावी मैदान में है।ये तीनो प्रत्याशी पूर्व चैयरमैनों के घरों से आती है तो जाहिर सी बात लड़ाई तो रोचक रहे गी ही।
अगर पाँच वर्ष पूर्व 2017 के निकाय चुनाव के परिणाम को देखा जाय तो यहां पूर्व चैयरमैन की भ्योहु भाजपा प्रत्याशी गीता जायसवाल 3871 मत पाकर कमल खिलाने में कामयाब रही थीं।
दूसरे नम्बर पूर्व चैयरमैन जितेंद्र सिंह की पत्नी उषा सिंह को बसपा के सेम्बल पर लड़कर 2746 मत मिला।
तो तीसरे नम्बर पर पूर्व चैयरमैन जय प्रकाश गुप्त की पत्नी सुमन गुप्ता निर्दल प्रत्याशी होते हुए 2619 मत पाकर सन्तोष करना पड़ा था।
वहीं हमेशा दूसरे नम्बर पर रहने वाली समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सावित्री देवी को मात्र 1322 वोट पाकर चौथे स्थान पर लुढ़कना पड़ा था।
अब जब दो पूर्व चैयरमैन और एक पूर्व चैयरमैन बहु चुनावी मैदान में हैं और सभी के सभी नगर के राजनीति में अच्छी पैठ और इन महिला प्रत्याशियों के पति मंजे हुए स्थानीय नेता हो तो मुकाबला तो एकदम सुई के नोक पर ही होगा।अब जनता जनार्दन शाहगंज का शाही ताज किसे पहनाती है ।ये गेंद तो अब उसी जनता के पाले में है।

0 टिप्पणियाँ