खेतासराय नगर में बीजेपी प्रत्याशी रूपेश गुप्ता ने किया जनसम्पर्क
क्यों पड़े हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में, जमकर लगा ये नारा
कहा - ट्रिपल इंजन की सरकार बनने से खेतासराय का सर्वांगीण विकास होगा
खेतासराय। नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने पूरा दमखम लगा दिया है। नगर पंचायत सीट से पूर्व चैयरमैन व बीजेपी प्रत्याशी रूपेश गुप्ता उर्फ मोनू भी जनता के बीच जाकर वोट मांग रहे है।
और जनता से वादा नहीं विकास कराने का विश्वास दिला रहे हैं उन्होंने कहा कि यदि खेतासराय की जनता इस बार मौका देती है तो सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाते हुए खेतासराय का सर्वांगीण विकास किया जाएगा। रूपेश गुप्ता ने कहा कि केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार है, ऐसे में नगर पंचायत के चुनाव में भी जनता कमल खिलाकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएगी तो खेतासराय का सर्वांगीण विकास होगा।
बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि वह विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जा रहे है। उन्हें हर वर्ग के लोगों का समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है। यह चुनाव वह नहीं बल्कि खेतासराय नगर की जनता स्वयं लड़ रही है। जनता इस बार कमल खिलाने के काम करेगी।
0 टिप्पणियाँ