Header Ads Widget

पूर्व एमएलसी संग परमानंद यादव ने सपा प्रत्याशी के लिए मांगा वोट

पूर्व एमएलसी संग परमानंद यादव ने सपा प्रत्याशी के लिए मांगा वोट

आरोप, मुख्य मार्ग पर तोड़े जा रहे थे मकान, दुकान तब कहां थे निवर्तमान चेयरमैन

शाहगंज। नगर पालिका परिषद शाहगंज में चुनाव प्रचार पूरे शबाब पर पहुंच गया है।  मतदान की तिथि नजदीक आते हैं आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी खूब चल रहा है।
सपा प्रत्याशी श्रीमती रचना सिंह पत्नी वीरेंद्र सिंह बंटी के चुनाव प्रचार में उतरे सपा के पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव ने शुक्रवार को नगर भ्रमण के दौरान आरोप लगाया कि शाहगंज नगर की मुख्य सड़क पर स्थित मकान, दुकान और गोदामों को जब चौड़ीकरण के नाम पर तोड़ा जा रहा था। 

उस दौरान भाजपा के निवर्तमान और पूर्व चेयरमैन महोदय कहां थे।  प्रदेश  और केंद्र में भाजपा की सरकार रहते हुए भी शाहगंज नगर के व्यापारियों को जितनी बेदर्दी के साथ सड़क पर छोड़ दिया गया । वह बेहद ही निंदनीय है।
यही मौका आ गया जब शाहगंज नगर की पूरी जनता साइकिल के पक्ष में अपना मतदान करके इन झूठे वादे करने वाले लोगों को जवाब देगी।
पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव के साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मजदूर सभा के प्रभानंद यादव ने नगर के पुरानी बाजार, जेसीजे चौराहा, नोनहट्टा, भांदी, श्रीरामपुर गल्ला मंडी, एराकियाना आदि मोहल्लों में चुनाव प्रचार के दौरान आरोप लगाया कि निवर्तमान चेयरमैन, उनके पति और परिवार के अन्य लोगों ने गरीबों की विवादित जमीनों को ओने पौने दाम पर खरीद कर सिर्फ अपनी जेब भरा है।
 ऐसे लूट खसोट करने वाले नेताओं से सावधान रहने की जरूरत है।  उन्होंने दावा किया कि शाहगंज नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव में सपा उम्मीदवार बहुत भारी मतों से चुनाव जीतने जा रही हैं।  शाहगंज नगर की सभी जनता उनके साथ है।
इस मौके पर जेपी यादव, संदीप यादव समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ