बागी प्रत्याशियों की खंगाली जाएगी कुंडली!
पार्टी गतिविधियों में लिप्त कार्यकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए संदेश
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
खेतासराय। नगर निकाय चुनाव में खेतासराय से घोषित भाजपा प्रत्याशी रूपेश गुप्ता मोनू के विरोध में आधा दर्जन लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
पार्टी हाईकमान को जैसे ही यह खबर लगी तो कड़ी नाराजगी जताते हुए ऐसे सभी कार्यकर्ताओं , पदाधिकारियों की रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है।
जो लोग पार्टी से अधिकृत उम्मीदवार रूपेश गुप्ता मोनू के विरोध में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इनमें कुछ ऐसे भी हैं जो पर्दे के पीछे से रहकर भाजपा प्रत्याशी को मतदान न करने की भी बात कह रहे हैं।
इस संबंध में बीजेपी के जिले के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि ऐसे सभी लोगों की रिपोर्ट तैयार करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
इस कार्रवाई में उनके आय, व्यय और रोजगार कारोबार के संबंध में भी पार्टी हिसाब किताब लेगी ।
फिलहाल मामला जो भी हो लेकिन पार्टी हाईकमान के इस कड़े तेवर से खेतासराय के सभी बागी उम्मीदवारों में जबरदस्त हड़कंप मचा है । यही वजह है कि शुक्रवार से कुछ चेहरे और पार्टी समर्थक भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार करते हुए देखे जा रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ