वसूली के लिए प्रत्याशियों को ब्लैकमेल कर रहें फेसबुकिया
खेतासराय और शाहगंज में खूब चल रहा है फेक न्यूज़ के नाम पर लूटपाट का धंधा
विपक्षी दलों की सेटिंग से कर रहे हैं गलत बयानी
खेतासराय (जौनपुर)। नगर निकाय चुनाव में वसूली गैंग की सक्रियता पूरे शबाब पर चल रही है। जिले की नगर पालिका परिषद शाहगंज और खेतासराय नगर पंचायत में इस गैंग से जुड़े लोग पैसे कमाने के लिए हर दिन नए.नए हथकंडे खोज रहे हैं। इनमें कुछ तो मीडिया बनकर विपक्षी दलों से सेटिंग गेटिंग करके अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं। और कुछ तो जेब गर्म न होती देख नगर के गली नुक्कड़ए चौराहों और चाय पान की दुकानों पर बैठकर प्रत्याशी के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी भी कर रहे हैं। तथाकथित पत्रकार और मोबाइल मीडिया के नाम पर बिना रजिस्ट्रेशन के पोर्टल चलाने वाले इस वसूली गैंग से जुड़े लोगों की टीम सुबह ही नगर में पहुंच जाती है।
इस संबंध में सूत्रों का कहना है कि इस पूरे खेल में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ शाहगंज नगर के कुछ विपक्षी पार्टी से जुड़े लोग बड़ी सेटिंग कटिंग करके उनकी छवि को खराब करने में लगे हुए हैं।
इस तरह की गंभीर शिकायतों पर शाहगंज कोतवाली पुलिस ने भी अपनी पैनी निगाहें लगा दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ऐसे लोगों के खिलाफ शिकायत मिली है शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल मामला जो भी हो लेकिन मीडिया के नाम पर प्रत्याशियों के खिलाफ एक तरफा चलाई जा रही बाइट से यह साबित होता है कि इस पर्दे के खेल के पीछे कुछ ना कुछ तो जरूर गड़बड़ है। जो निष्पक्ष पत्रकारिता की छवि पर सवाल उठना लाजमी है।
0 टिप्पणियाँ