खेतासराय पुलिस ने कस्बे में किया फ्लैग मार्च
शरारती तत्वों को चिन्हित करने की कार्रवाई शुरू
✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद
खेतासराय। 4 मई को होने वाले मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए खेतासराय पुलिस पूरी तरह अलर्ट हो गई है । थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने शुक्रवार को भारत तिब्बत पुलिस फोर्स के साथ कस्बे में फ्लैग मार्च कर आमजन से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मतदान करें।
उन्होंने कस्बा के सभी संवेदनशील, अतिसंवेदनशील इलाकों को चिन्हित करते हुए नगर में भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया।
थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह के साथ मानीकलां चौकी इंचार्ज सकलदीप सिंह, खेतासराय कस्बा इंचार्ज महंगू यादव के साथ भारत तिब्बत पुलिस फोर्स के जवानों संग मुख्य चौराहे से शुरू फ्लैग मार्च गोला बाजार, जोगियाना मोहल्ला, बाराकला मोड़ , स्टेशन गली होते हुए दीदारगंज रोड़ से पुरानी बाजार व मुख्य चौराहे पर समाप्त हुआ।
बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यजुवेंद्र सिंह ने कहा कि 4 मई को होने वाले मतदान में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सर्किल के सभी संवेदनशील, अतिसंवेदनशील स्थानों को चिन्हित करके वहां पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ