Header Ads Widget

पटैला बाजार में ए टू जेड इंटरप्राइजेज ई-रिक्शा शोरूम का भव्य उद्घाटन

पटैला बाजार में ए टू जेड इंटरप्राइजेज ई-रिक्शा शोरूम का भव्य उद्घाटन
✍️रिपोर्ट : नौशाद मंसूरी

शाहगंज(जौनपुर)। तहसील अंतर्गत खुटहन थाना क्षेत्र के पटैला बाजार में गुरुवार को ए टू जेड इंटरप्राइजेज नामक ई-रिक्शा शोरूम का भव्य उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी अशरफ खान के कर-कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों एवं ग्रामीणों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए अशरफ खान ने कहा कि यह शोरूम न सिर्फ स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगा, बल्कि ई-रिक्शा जैसे पर्यावरण अनुकूल साधनों को बढ़ावा देकर क्षेत्र में स्वच्छ परिवहन को भी प्रोत्साहित करेगा।

गौरतलब है कि पटैला बाजार आस-पास के लगभग दर्जन भर गांवों का प्रमुख व्यापारिक केंद्र है, जहां लोगों की रोजमर्रा की जरूरतों की पूर्ति होती है। ऐसे में इस शोरूम की स्थापना से क्षेत्रीय लोगों को ई-रिक्शा से जुड़ी सभी सुविधाएं स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो सकेंगी।

इस मौके पर शोरूम संचालक अब्दुल रहमान अंसारी ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया और बेहतर सेवा देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ