Header Ads Widget

आइये आज ही अपने नाम का पौधा लगाएं और आनें वाले कलको खूबसूरत बनाएं: सोनाली सिंह

आइये आज ही अपने नाम का पौधा लगाएं और आनें वाले कलको खूबसूरत बनाएं: सोनाली सिंह 

सांसें हो रही है कम, आवो पेड़ लगाए हम
✍️रिपोर्ट : मोहम्मद असलम खान

केराकत, जौनपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को नगर पंचायत केराकत द्वारा वार्ड नालापार के नावघाट पर घाटों की विशेष साफ सफाई कराई गई,पौधारोपण का कार्य पूरे विधिवत कराया गया तत्पश्चात डीपीओ जौनपुर द्वारा ग्रीन प्लेज शपथ स्वच्छ भारत हरित भारत का शपथ दिलाया गया और प्रतिबंधित प्लास्टिक को उपयोग न करने और प्लास्टिक से पर्यावरण पर होने वाले वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया।
इस अवसर पर जौनपुर जिले से आयीं  डीपीओ सोनाली सिंह नें कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर आइए हम सब मिलकर यह संकल्प लें प्रकृति के संरक्षण एवं संतुलन को बनाये रखनें के लिए सतत प्रयास करेंगे। स्वास्थ्य जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण आवश्यक है। यह हमारा सामूहिक कर्तव्य है कि हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित, स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण सुनिश्चित करें।
 उक्त कार्यक्रम के दौरान वाराणसी मंडल अध्यक्ष भाजपा ऋषभ पाठक, डीपीओ जौनपुर सोनाली सिंह (नमामि गंगे), वन विभाग से डिप्टी रेंजर कृष्ण कुमार सिंह, अमित सिंह, रामजीत पाल, आशीष, नगर पंचायत केराकत कार्यालय के कम्प्यूटर आपरेटर अमित कुमार साहनी, वार्ड के सभासद प्रतिनिधि संजय बाबा, राहुल, मुनील, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहें ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ