केराकत तहसील अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, नगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार कमलापुरी पिंकू सहित पूरी टीम को जिला अध्यक्ष दिनेश टण्डन ने किया सम्मानित।
मड़ियाहूं में हुवे व्यापारी समागम कार्यक्रम में काफी संख्या में व्यापारी नेताओं ने किया शिरकत।
कोषाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद कसौधन सहित सभी लोग हैं सक्रिय: दिनेश टण्डन
✍️रिपोर्ट : मोहम्मद असलम खान
केराकत, जौनपुर। जौनपुर जिले के मड़ियाहूं में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के व्यापारी समागम के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल जौनपुर जिले के लोकप्रिय जिलाअध्यक्ष एवं नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन सहित प्रदेश स्तर के व्यापारी नेता शामिल रहे।
कार्यक्रम में केराकत तहसील अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, तहसील महामंत्री साहबलाल यादव, तहसील कोषाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद कसौधन, अमरिश उपाध्याय, उपाध्यक्ष मनोज कुमार कमलापुरी, केराकत नगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार कमलापुरी ( पिंकू ) नगर महामंत्री दयाराम गुप्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के व्यापारी समागम के कार्यक्रम में केराकत से चलकर के आये सभी व्यापारी नेताओं को जिला अध्यक्ष दिनेश टण्डन द्वारा माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष नें कहा कि मैं केराकत तहसील अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल को तहसील महामंत्री साहबलाल यादव को तहसील कोषाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद कसौधन जी को हाथ ही मनोज कुमार कमलापुरी जी को और अमरिश उपाध्याय जी को सहित केराकत नगर के उर्जावान यूवा व्यापारी नेता प्रदीप कुमार कमलापुरी एवं महामंत्री दयाराम गुप्ता जी को सर्वप्रथम ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए इन लोगों को ढेर सारी बधाई देता हूं कि ये सभी लोग 24 घण्टे व्यापारियों की आवाज़ उठाने वाले ये सक्रिय लोग हैं। ऐसे ही सक्रिय लोगों की संगठन में व्यापारी नेताओं की ज़रूरत है। जो व्यापारियों की आवाज़ को हमेशा बुलन्द करता रहे।
कार्यक्रम में भारी संख्या में व्यापारी नेताओं की उपस्थिति रही।
0 टिप्पणियाँ