Header Ads Widget

ग्राम प्रधान पर 18 माह का वेतन रोकने का आरोप: भुखमरी से जूझ रही महिला सफाई कर्मी ने एसडीएम से लगाई गुहार

ग्राम प्रधान पर 18 माह का वेतन रोकने का आरोप: भुखमरी से जूझ रही महिला सफाई कर्मी ने एसडीएम से लगाई गुहार

एसडीएम ने लिया संज्ञान, प्रधान–सचिव को तीन दिन में वेतन दिलाने कानिर्देश; पीड़िता को काम से हटाने की धमकी देने का भी आरोप
रिपोर्ट:नौशाद मंसूरी✍️

शाहगंज (जौनपुर)। समेसा गांव में तैनात एक गरीब महिला सफाई कर्मी का 18 माह से वेतन न मिलने का मामला प्रकाश में आने के बाद तहसील प्रशासन हरकत में आ गया है। आर्थिक तंगी और भुखमरी से जूझ रही पीड़िता ने शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर उपजिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम समेसा निवासी उषा, पत्नी स्व. रामजीत, गांव के सुलभ शौचालय में सफाई का कार्य करती हैं। आरोप है कि गांव की प्रधान चमेला देवी, उनका बेटा तथा ग्राम सचिव पिछले डेढ़ वर्ष से उनका वेतन रोक रहे हैं। उषा ने बताया कि जब भी वेतन की मांग करती हैं तो प्रधान के बेटे और सचिव द्वारा काम से हटाने की धमकी दी जाती है।

पीड़िता ने SDM कुणाल गौरव को प्रार्थना पत्र देकर तत्काल कार्रवाई की मांग की। उषा का कहना है कि बिना वेतन के इतने महीने गुजरने के कारण परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है।

इनसेट

तीन दिन में दिलवाया जाएगा गरीब महिला का बकाया वेतन: SDM कुणाल गौरव
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव ने कहा कि शिकायत गंभीर है। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि तीन दिन के भीतर पीड़ित महिला का बकाया वेतन दिलाया जाए तथा मामले का समुचित निस्तारण किया जाए।
ज्ञात हो कि SDM गौरव इससे पहले भी कई गरीबों और फरियादियों की समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई करते हुए राहत दिला चुके हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ