*सनराइज पब्लिक स्कूल में साइंस एक्ज़ीबिशन व फ़ूड फेस्ट की धूम—यातायात माह पर शाहगंज पुलिस की जागरूकता रैली आकर्षण का केंद्र*
*बच्चों की नवाचार प्रतिभा देख अभिभावक हुए प्रभावित, पुलिस ने दिया ट्रैफिक सुरक्षा का संदेश; स्कूल में पत्रकारों को सम्मानित कर बढ़ाया मान*
*रिपोर्ट:नौशाद मंसूरी*✍️
शाहगंज (जौनपुर)। सनराइज पब्लिक स्कूल में शनिवार को विज्ञान नवाचार, स्वाद और सामाजिक जागरूकता का अनोखा संगम देखने को मिला। स्कूल परिसर में आयोजित साइंस एक्ज़ीबिशन और फ़ूड फेस्ट में छात्रों ने अपनी प्रतिभा एवं रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर शाहगंज पुलिस द्वारा यातायात माह के तहत निकाली गई जागरूकता रैली ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी।
कार्यक्रम की शुरुआत रंगारंग स्वागत और प्रधानाचार्य के संबोधन के साथ हुई। साइंस एक्ज़ीबिशन में छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण, सोलर एनर्जी, रोबोटिक्स, जल संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण तथा आधुनिक तकनीकी नवाचारों पर अपने मॉडल प्रस्तुत किए। अभिभावकों और अतिथियों ने बच्चों की कल्पनाशीलता और मेहनत की सराहना की।
इसी दौरान स्कूल प्रांगण में लगे फ़ूड फेस्ट में विद्यार्थियों ने स्वास्थ्यवर्धक व्यंजन, पारंपरिक पकवान और फूड स्टॉल के माध्यम से पाक–कला का कौशल दिखाया। उपस्थित लोगों ने बच्चों द्वारा बनाए गए विविध व्यंजनों का स्वाद लेकर उनका उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम के बीच शाहगंज पुलिस द्वारा सीओ अजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में यातायात जागरूकता माह के तहत रैली निकाली गई, जिसमें छात्र–छात्राओं ने ट्रैफिक नियमों के प्रति जनता को जागरूक किया। पुलिस अधिकारियों ने हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरस्पीडिंग पर रोक और सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन की ओर से स्थानीय पत्रकारों को सम्मानित किया गया। विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती जागृति चित्रवंशी ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं और उनकी भूमिका लोकतंत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण है। पत्रकारों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर ज्ञानचंद चित्रवंशी, डॉक्टर सुधांशु चित्रवंशी, डॉक्टर हिमांशू चित्रवंशी,प्रियंका सहित शिक्षक–शिक्षिकाएँ, अभिभावक और विद्यार्थी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार पाठक ने स्कूल की ओर से सभी बच्चों को उत्साहवर्धन और बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी गई।
कार्यक्रम का संचालन हसन ने किया।
0 टिप्पणियाँ