Header Ads Widget

लेखपालों का हल्ला बोल: भत्तों में वृद्धि व पदोन्नति को लेकर धमाके़दार प्रदर्शन

लेखपालों का हल्ला बोल: भत्तों में वृद्धि व पदोन्नति को लेकर धमाके़दार प्रदर्शन

आठ सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम को सौंपा, वर्षों से लंबित मुद्दों पर कार्रवाई न होने से कर्मचारियों में आक्रोश

✍️रिपोर्ट: नौशाद मंसूरी

शाहगंज (जौनपुर)। भत्तों में बढ़ोतरी और लंबित मांगों को लेकर लंबे समय से नाराज़ चल रहे लेखपालों का गुस्सा शनिवार को खुलकर सामने आया। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले लेखपालों ने एक दिवसीय धरना–प्रदर्शन करते हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस का बहिष्कार किया और मुख्यमंत्री को संबोधित आठ सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव को सौंपा।

धरने का नेतृत्व कर रहे संघ के मंत्री विवेक सिंह ने कहा कि शिक्षण योग्यता संशोधन, पदनाम परिवर्तन, प्रारंभिक वेतनमान, एसीपी विसंगति, मृतक आश्रितों की पेंशन, पद सृजन सहित कई महत्वपूर्ण मांगे नौ वर्षों से लंबित हैं। स्टेशनरी, यात्रा तथा विशेष भत्तों में वृद्धि की मांग भी अब तक अधूरी है।

संगठन ने बताया कि लगभग 3000 लेखपाल दूर-दराज क्षेत्रों में असुविधाओं के बीच सेवा दे रहे हैं, जबकि 2018 में मांगे गए अंतर्मंडलीय स्थानांतरण के ऑनलाइन आवेदन की सूची आज तक जारी नहीं हुई। वहीं, मुख्यमंत्री के निर्देशों के बावजूद राजस्व निरीक्षक पद हेतु 2025–26 की डीपीसी न होने से कर्मचारियों में भारी नाराजगी है।

धरने में विकास सिंह, अमरजीत बिंद, सत्येंद्र यादव, ऋतुराज चौधरी, ज्योति तिवारी, रविकांत मौर्य सहित बड़ी संख्या में लेखपाल उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ