बिहार में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत: वरिष्ठ नेता डॉ. अभिषेक रावत ने कहा“बदलता हुआ बिहार, जनता ने विकास को दिया जनादेश
मोदी सरकार की नीतियों और नीतीश कुमार के सुशासन पर जनता का भरोसा, पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता को रावत ने दी बधाई
✍️रिपोर्ट - नौशाद मंसूरी
शाहगंज(जौनपुर)। बिहार विधान सभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर शुक्रवार की देर नगर के जेसीज चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जमकर आतिशबाजी की अपनी खुशी का इज़हार करते हुए मिष्ठान वितरण किया।
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों ने एक बार फिर राज्य की राजनीति में बड़ा संदेश दिया है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. अभिषेक रावत ने चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनता ने इस बार विकास, सुशासन और स्थिरता के पक्ष में निर्णायक जनादेश दिया है। उन्होंने कहा कि “यह नतीजे साफ संकेत देते हैं कि बिहार बदल रहा है और नई सोच की ओर अग्रसर है।”
डॉ. रावत ने कहा कि बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकासपरक नीतियों और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन मॉडल पर अपना विश्वास जताते हुए एक “समृद्ध और विकसित बिहार” के सृजन की दिशा में मजबूत कदम बढ़ाया है।
उन्होंने कहा कि यह जीत सिर्फ एक राजनीतिक दल की विजय नहीं, बल्कि बिहार की जनता की आकांक्षाओं और विश्वास की जीत है। भाजपा नेता ने कहा कि राज्य की जनता ने यह साबित कर दिया है कि वह अब विकास, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और आधुनिक संरचनाओं वाले बिहार की ओर बढ़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।
कार्यकर्ताओं को रावत ने दी बधाई
चुनाव परिणामों के बाद डॉ. अभिषेक रावत ने भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को विशेष बधाई दी। उन्होंने कहा कि पार्टी के बूथ स्तर से लेकर शीर्ष नेतृत्व तक सभी ने पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम किया, जिसका परिणाम आज सामने है।
उन्होंने यह भी कहा कि जनता के इस विश्वास को बनाए रखने के लिए पार्टी आने वाले दिनों में और अधिक जिम्मेदारी के साथ जनता की समस्याओं के समाधान में जुटेगी।
उक्त मौके पर वरिष्ठ नेता प्रदीप जायसवाल, वेद प्रकाश जायसवाल, धीरज पाटिल, मंटू चौरसिया, ओम चौरसिया,मुस्तकीम अहमद, सर्वेश चौरसिया आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ