Header Ads Widget

रनिंग रूम की व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखे एडीआरएम, बेहतर साज-सज्जा व सुविधाओं के दिए निर्देश

रनिंग रूम की व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखे एडीआरएम, बेहतर साज-सज्जा व सुविधाओं के दिए निर्देश
रिपोर्ट:नौशाद मंसूरी✍️

शाहगंज (जौनपुर)। एडीआरएम वाराणसी बृजेश कुमार यादव ने मंगलवार को रेलवे स्टेशन के रनिंग रूम का करीब 45 मिनट तक निरीक्षण किया और समग्र व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने पायलट व गार्डों के ठहरने की सुविधाओं, स्वच्छता और सेवा-गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एडीआरएम ने रसोईघर में खाद्य सामग्री के रखरखाव व भोजन की गुणवत्ता की जांच की। ठहरने वाले कमरों में चादर, तकिया, बिस्तर, शौचालय और स्नानघर की स्थिति का परीक्षण किया। परिसर के अंदर व बाहर सफाई व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान व्यवस्था संतोषजनक है, लेकिन साज-सज्जा व हरियाली को और विकसित किया जाए ताकि कर्मचारियों को बेहतर वातावरण मिल सके।

निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक वी.के. यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ