Header Ads Widget

जनता के साथ नहीं होगा अभी अन्याय उनकी लड़ाई को मैं हमेशा लड़ता रहुॅंगा: विधायक तुफानी सरोज

जनता के साथ नहीं होगा अभी अन्याय उनकी लड़ाई को मैं हमेशा लड़ता रहुॅंगा: विधायक तुफानी सरोज 

मेरी जरूरत जहाॅं पड़े मैं हूॅं हमेशा तैयार: विधानसभा अध्यक्ष नीरज पहलवान 
✍️रिपोर्ट - मोहम्मद असलम खान

केराकत, जौनपुर। केराकत में स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर रविवार को हुई बैठक में फ्रंटल संगठन की बैठक में यस आई आर पर पूरे विस्तार से समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा चर्चा किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद व वर्तमान विधायक केराकत तुफानी सरोज द्वारा किया गया। बैठक की अध्यक्षता केराकत विधानसभा अध्यक्ष व वरिष्ठ सपा नेता नीरज पहलवान ने किया।
इस मौके पर केराकत नगर के लोकप्रिय यूवा नेता नगर अध्यक्ष केराकत आजाद कुरैशी नें भी शिरकत करते हुए कार्यक्रम को सम्बोधित किया गया। बैठक में दूर दराज से आये हुए समाजवादी पार्टी के लोगों को सम्बोधित करते हुए केराकत विधानसभा अध्यक्ष नीरज पहलवान ने कहा कि हम सब को मिलकर पूरे निष्ठा ईमानदारी से अपनें अपनें कामों को करना है। हमें अपनें अगले लक्ष्य को प्राप्त करना है। और विरोधियों को मूंह तोड़ जवाब देना है। नगर अध्यक्ष केराकत आजाद कुरैशी ने भी लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमलोग समाजवादी पार्टी के वो जन सेवक हैं कि हम लोग बिना रुके बिना थके जनता की लड़कियों को हमेशा लड़ते रहेंगे। जनता की रक्षा और सुरक्षा के लिए यदि  हमारा लहू भी बहाना पड़े तो हम कभी पीछे हटनें वाले लोग नहीं हैं। इस मौके पर केराकत के विधायक तुफानी सरोज नें अपने भाषण में कहा कि मैं सर्वप्रथम धन्यवाद देता हूं अपने समाजवादी पार्टी के लोगों को कि हमारे युवा साथी हमेशा जनता की रक्षा और सुरक्षा व जन समस्याओं को लेकर संघर्ष करते रहते हैं। मेरी जरूरत जब भी जहाॅं भी पड़े मैं आप लोगों के साथ पहले भी खड़ा था और आज भी खड़ा हूं और मरते दम तक खड़ा रहूॅंगा।
कार्यक्रम का संचालन महासचिव पवन मण्डल नें किया बैठक में सभी वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ