बड़ागांव में अमन सेवा ट्रस्ट का नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, 150 से अधिक मरीजों को मिला लाभ
रिपोर्ट:नौशाद मंसूरी✍️
शाहगंज (जौनपुर)। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बड़ागांव में अमन सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में स्वर्गीय अली कौसर की स्मृति में नि:शुल्क चिकित्सकीय परीक्षण एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आसपास के गांवों से आए 150 से अधिक मरीजों का अनुभवी चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा आवश्यक दवाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई गईं।
स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता जेड के फैजान एवं विशिष्ट अतिथि ईडेन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक परवेज आलम भुट्टो ने फीता काटकर किया। अतिथियों ने अमन सेवा ट्रस्ट के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए ऐसे आयोजनों को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए उपयोगी बताया।
शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ए.के. सिंह, डॉ. ज्ञानचंद चित्रवंशी, डॉ. जावेद अहमद, डॉ. रितेश, डॉ. तैयबा, डॉ. अल्ताफ अहमद, डॉ. हामिद रहमान एवं डॉ. फहमीदा सहित अन्य चिकित्सकों ने मरीजों की जांच कर परामर्श दिया। ट्रस्ट संयोजक एडवोकेट अली अरशद ने चिकित्सकों, अतिथियों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर एडवोकेट मिर्जा हैदर बेग, पूर्व ग्राम प्रधान मोहम्मद अजहर, मोहम्मद इकराम, अदनान, अली रजा, आदिल रजा, मिर्जा नकी बेग, मिर्जा अली सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ