बिजली बिल राहत योजना से शाहगंज में 21 करोड़ की ऐतिहासिक वसूली
पहले चरण में 16,757 उपभोक्ताओं ने उठाया लाभ, दूसरे चरण को लेकर विद्युत विभाग में उत्साह
रिपोर्ट:नौशाद मंसूरी✍️
शाहगंज (जौनपुर)। प्रदेश सरकार और विद्युत विभाग की महत्त्वाकांक्षी बिजली बिल राहत योजना को शाहगंज क्षेत्र में जबरदस्त सफलता मिली है। योजना के पहले चरण में उपभोक्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे न सिर्फ आम जनता को राहत मिली बल्कि विद्युत विभाग की आय में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई।
शाहगंज विद्युत खंड के अंतर्गत खेतासराय एवं सुइथा कला क्षेत्र के कुल 16,757 विद्युत उपभोक्ताओं ने पहले चरण में 21 करोड़ रुपये का भुगतान किया। योजना की सफलता से उत्साहित विद्युत विभाग अब दूसरे चरण को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर उपभोक्ताओं को जागरूक करने में जुटा है।
जनता जहां इस योजना से आर्थिक राहत महसूस कर रही है, वहीं उपभोक्ताओं की यह भी अपेक्षा है कि विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली और सेवाओं में और सुधार हो, जिससे यह राहत स्थायी रूप ले सके।
16,757 उपभोक्ताओं ने जमा किए 21 करोड़ रुपये – अमित धर्मा
इस संबंध में शाहगंज विद्युत उपखंड के एक्सईएन अमित धर्मा ने बताया कि शाहगंज, खेतासराय और सुइथा कला क्षेत्रों में योजना के प्रथम चरण के तहत कुल 21 करोड़ रुपये की वसूली की गई है। उन्होंने बताया कि योजना का द्वितीय चरण 4 जनवरी से प्रारंभ हो चुका है, जो 31 जनवरी तक चलेगा।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिल के ब्याज पर 100 प्रतिशत छूट तथा मूलधन पर 20 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की जा रही है। विद्युत विभाग अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए लगातार प्रचार-प्रसार कर रहा है।
0 टिप्पणियाँ