Header Ads Widget

मस्जिद के बाउंड्री गेट की चोरी का खुलासा, शाहगंज पुलिस ने छह नाबालिग को किया गिरफ्तार

मस्जिद के बाउंड्री गेट की चोरी का खुलासा, शाहगंज पुलिस ने छह नाबालिग को किया गिरफ्तार

चोरी का लोहे का गेट बरामद, किशोर न्याय बोर्ड भेजे गए आरोपी
✍️रिपोर्ट:नौशाद मंसूरी

शाहगंज(जौनपुर)। कोतवाली क्षेत्र में मस्जिद के बाउंड्री गेट की चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए छह विधि उल्लंघनकारी बालकों को पकड़ लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किया गया लोहे का गेट भी बरामद किया है।
शाहगंज पुलिस ने मुकदमा संख्या 0003/2026 धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 में विवेचना करते हुए शुक्रवार को चांद तारा तालाब, सबरहद के पास से छह बाल अपचारियों को हिरासत में लिया।
पुलिस के अनुसार बरामदगी के आधार पर मामले में धारा 317(2) व 3(5) भारतीय न्याय संहिता 2023 की वृद्धि की गई है। पूछताछ के दौरान बाल अपचारियों ने चोरी की घटना स्वीकार की है।
सबऱहद निवासी मुजाहिद आजम ने थाना शाहगंज में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि मस्जिद के बाउंड्री का लोहे का गेट चोरी कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।
पकड़े गए सभी विधि उल्लंघनकारी बालक ग्राम सबरहद पाइनपार, थाना शाहगंज के निवासी हैं, जिनकी उम्र 13 से 16 वर्ष के बीच बताई गई है।
पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए सभी बाल अपचारियों को माननीय किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पुलिस टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक के.के. सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक विनोद कुमार सहित थाना शाहगंज के अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ