Header Ads Widget

तालाब में युवक का शव मिलने से हड़कंप


तालाब में युवक का शव मिलने से हड़कंप  

पोल्ट्री फार्म हाउस पर दावत खाने की बात कह कर गया था घर से 

सीओ के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने शुरू की गहराई से छानबीन


✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद

जौनपुर।  जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के हब्बीबपुर  स्थित  पोट्री फार्म हाउस में बने तालाब में मंगलवार को युवक का शव मिलने से क्षेत्र में   हड़कंप मच गया। पुलिस ने  शव को कब्जे में लेकर मामले की गहराई से छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय  प्रिन्स सोनी पुत्र स्व.दिलीप सोनी अपने ननिहाल पट्टीनरेन्द्रपुर में रहता था। होली के दिन वह बाजार में लोगों के साथ हंसी खुशी से त्योहार मनाया और शाम चार बजे घर पहुंचा और बिना खाना खाए फार्म हाउस पर  निमन्त्रण खाने की बात बताकर घर से चला गया।
देर रात्रि  तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिवार वाले उसे खोजने लगे। उसके मोबाईल पर कई बार काल किये लेकिन जब फोन रिसीव नहीं हुआ तो परिवार वाले चिंतित हो उठे। परिजन रात भर  खोजते रहे लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।
मंगलवार की सुबह लगभग 10 :30 बजे फार्म हाउस पर काम करने वाले एक मजदूर राम आसरे ने वहाँ  देखा कि किसी युवक का कपड़ा तालाब के किनारे पड़ा था। मोबाइल भी बज रहा था। आखिरकार उसने ही फोन रिसीव करके  घटना की सूचना परिजन को दी तो मौके पर पहुंचे  लोगों ने युवक को तालाब से बाहर निकाल कर स्थानीय चिकित्सक के यहां दाखिल कराया। लेकिन  डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
खबर लगते ही सरपतहां थाना  प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक नागेन्द्र प्रसाद सिंह, उपनिरीक्षक सच्चिदानंद व राम नारायण गिरी, उपनिरीक्षक सुधीर कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंच गये । 


♦️घटना का होगा जल्द खुलासा, अंकित

शाहगंज। पोल्ट्री फार्म हाउस के तालाब से 22 वर्षीय युवक प्रिंस सोनी की हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुट गई है । शाहगंज के डिप्टी एसपी अंकित कुमार ने बताया कि युवक के मोबाइल को पुलिस जांच का मुख्य आधार बनाते हुए उसका कॉल  डिटेल निकालेगी। जिसके सहारे युवक को अंतिम समय में कॉल करके बुलाने वाले व उसके अन्य साथियों को बहुत जल्द ही चिन्हित कर लिया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी राजेश वर्मा भी मौजूद रहे।  मामले में मृतक के मामा राम धारी  की  तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आवश्यक  विधिक कार्यवाही करने के उपरांत शव को अन्त्यपरीक्षण हेतु भेज दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ